---Advertisement---

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का पैसा कैसे चेक करें | MKSY ka Paisa Kaise Check Kare 2025

Published on: September 10, 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now
---Advertisement---

MKSY ka Paisa Kaise Check Kare 2025 :- अगर अपने भी पारिवारिक लाभ योजना के लिए आवेदन किया है और पेमेंट का इंतजार कर रहे है तो अब आप घर बैठे ऑनलाइन कन्या सुमंगला योजना का पैसा चेक कर सकते है पेमेंट लगा या नहीं सभी जानकारी घर बैठे आपपता कर सकते है । इससे पहले आपको अपने फॉर्म का स्टेटस जरुर चेक करना चाहिए जिससे आपको पता चल पायेगें कि आपको फॉर्म पास हुआ है या रिजेक्ट सभी जानकारी स्टेटस को चेक करके निकाल सकते है ।

इस लेख में हम आपको Kanya Sumangala Yojana Payment Status चेक करने का पूरा प्रक्रिया बताने वाले है जिससे आप बहुत ही आसानी से मोबाइल से ही अपना पेमेंट स्टेटस को देख सके साथ ही लेख के अंत में आपको Payment Status Check करने का डायरेक्ट लिंक भी प्रदान किया गया है ।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2025 क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के उज्ज्वल भविष्य और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (MKSY) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत योग्य परिवारों की बेटियों को पढ़ाई और अन्य ज़रूरतों के लिए श्रेणीवार 25000 रुपये जन्म से लेकर स्नातक और डिग्री तक की पढ़ाई के आर्थिक सहायता दी जाती है। अगर आपने इस योजना में आवेदन किया है और अब यह जानना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का पैसा कैसे चेक करें 2025, तो यह लेख आपके लिए बेहद मददगार साबित होगा।

चरणलाभ
1. जन्म पर₹ 5,000/- एकमुश्त भुगतान
2. 1 वर्ष तक वैक्सीनेशन पूरा होने पर₹ 2,000/- एकमुश्त भुगतान
3. कक्षा 1 में प्रवेश पर₹ 3,000/- एकमुश्त भुगतान
4. कक्षा 6 में प्रवेश पर₹ 3,000/- एकमुश्त भुगतान
5. कक्षा 9 में प्रवेश पर₹ 5,000/- एकमुश्त भुगतान
6. स्नातक/डिप्लोमा में प्रवेश पर₹ 7,000/- एकमुश्त भुगतान

How to Check Kanya Sumangla Yojana Payment Status

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का पैसा चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करके आसानी से पेमेंट स्टेटस को चेक कर सकते है !

  • अधिकृत वेबसाइट पर जाएँ — सबसे पहले सरकारी पोर्टल खोलें (DBT/Payment Status सेक्शन)।
  • Payment Status पर क्लिक करें — वेबसाइट पर दिखने वाले मेनू में “Payment Status” या “Payment/DBT Status” ऑप्शन चुनें।
  • DBT Status Tracker पर क्लिक करें — “DBT Status Tracker” लिंक पर जाएँ। अब आपके सामने “DBT Status of Beneficiary and Payment Details (Beta ver 1.0)” वाला पेज खुलेगा।
  • Category में स्कीम चुनें — Category dropdown में अपनी स्कीम का चयन करें। कन्या सुमंगला योजना / यूपी पेंशन के लिए Any Other External System चुनें।
  • DBT Status में ‘Payment’ चुनें — DBT Status के विकल्पों में से Payment को सेलेक्ट करें।
  • Application ID दर्ज करें — अपना Application ID (रजिस्ट्रेशन नंबर) सही‑सही टाइप करें।
  • कैप्चा डालकर Search पर क्लिक करें — स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा को डालें और Search बटन दबाएँ।
  • Payment Details देखें — अब आपके सामने Beneficiary के भुगतान की डिटेल्स खुलकर आ जाएँगी।
  • मुख्य स्टेटस देखें — विशेष रूप से इन तीन फील्ड को चेक करें:
  • Fund Status — यह Approved by Agency दिखना चाहिए।
  • Treasury Status — यह Treasury Signed दिखना चाहिए।
  • File Status — यदि यह Bank Receive दिखे तो पैसा बैंक में भेज दिया गया है।
  • यदि File Status ‘Payment Pending / Send to Bank’ दिखे — इसका अर्थ है कि भुगतान बैंक को भेजा जाना शेष है; इस स्थिति में आगे के अपडेट के लिए पोर्टल पर फिर से जाँच करते रहें या निचे दिए निर्देशों का पालन करें।

Kanya Sumangla Yojana Application Status

अगर अपने इस योजना के लिए आवेदन किया है और आवेदन का स्टेटस चेक करना चाहते है तो नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करके आसानी से स्टेटस चेक कर सकते है !

इसके लिए आपके पास जरुर जानकरी ?

  • आपका User ID (यूजर आईडी) (अगर नहीं पता तो फॉरगेट कर सकते है)
  • आपका Password (अगर नहीं पता तो फॉरगेट कर सकते है)
  • आपका रजिस्टरड मोबाइल नंबर (OTP के लिए)
  • यदि संभव हो तो Application ID / Registration No. भी साथ रखें

Check Application Status Kanya Sumangala Yojana

  • कन्या सुमंगला की आधिकारिक वेबसाइट खोलें — अपने ब्राउज़र में योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • लॉगिन स्क्रीन पर जाएँ — वेबसाइट पर दिख रहे लॉगिन/साइन‑इन सेक्शन में जाएँ।
  • User ID और Password डालें — अपने User ID और Password को सही‑सही भरें।
  • कैप्चा दर्ज करें — स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा सही भरें और “एसएम्एस ओटीपी भेजे” बटन पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP को डालें — आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा; उसे दर्ज करके “ओटीपी सत्यापित करें” पर क्लिक करें।
  • Action tab में जाएँ और Apply पर क्लिक करें — लॉगिन के बाद ऊपर/साइड में मौजूद Action टैब में जाकर Apply या संबंधित बटन पर क्लिक करें।
  • Already Applied (View Application) चुनें — यदि आपने आवेदन पहले ही किया हुआ है तो Already Applied / View Application के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना फॉर्म खोलें और नीचे स्क्रॉल करें — आपका पूरा फॉर्म खुलकर आएगा; नीचे स्क्रॉल करके Status सेक्शन देखें।
  • Apply के सभी स्टेज चेक करें — यदि आपने फॉर्म के अलग‑अलग स्टेज (जैसे Enrollment, Verification, Committee review आदि) भरे हैं, तो हर टैब/स्टेज में आवेदन की वर्तमान स्थिति दिखेगी।
  • स्टेटस पढ़ें और नोट कर लें — यहाँ आप देख सकते हैं कि आपका आवेदन BDO/SDM/समिति द्वारा Approved, Under Processing, या Rejected है।

Important Links

Apply OnlineOfficial Website
Check Status Check Payment Status
Old Link – Payment Status Check Sarkari Yojana
WhatsAppTelegram

Leave a Comment