Delhi Police HCM Vacancy 2025: दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल भर्ती 509 पदों पर आवेदन शुरू, जानें योग्यता, फीस और पूरी जानकारी

Published on: October 2, 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now
---Advertisement---

Delhi Police HCM Vacancy 2025 :- क्या आप दिल्ली पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं? तो आपके लिए खुशखबरी है! कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल (HCM) के 509 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 सितंबर 2025 से शुरू होकर 21 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।

अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है क्योंकि यहां हम आपको Delhi Police HCM Vacancy 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे – आवेदन तिथि, योग्यता, आवेदन शुल्क, दस्तावेज, चयन प्रक्रिया आदि विस्तार से बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से इस भर्ती में आवेदन कर पायेगें।

Delhi Police HCM Vacancy 2025 Overview

विवरणजानकारी
लेख का नामDelhi Police HCM Vacancy 2025
भर्ती का प्रकारLatest Job
पद का नामहेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल (HCM)
कुल पद509
आवेदन शुरू29 सितंबर 2025
अंतिम तिथि21 अक्टूबर 2025
वेतनमानपे लेवल-4 (₹25,500 – ₹81,100), ग्रुप C
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटssc.gov.in

Delhi Police HCM Vacancy 2025 Eligibility (योग्यता)

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्न शर्तें पूरी करनी होंगी –

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आयु सीमा: 18 से 25 वर्ष (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी)।
  • शैक्षिक योग्यता: 12वीं पास
  • उम्मीदवार को हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान होना जरूरी है।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

Delhi Police HCM Vacancy 2025: जरूरी दस्तावेज

आवेदन के लिए उम्मीदवार को निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 10वीं व 12वीं की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी

Delhi Police HCM Vacancy 2025: Physical Standard Test (PST)

GenderHeightChest
Male165 cm78-82 cm
Male (ST)160 cm73-77 cm
Female157 cm
Female (ST)152 cm

Delhi Police HCM Vacancy 2025: Physical Endurance Test (PET)

Categoryदौड़लंबी कूदऊंची कूद
Male1600 मीटर – 07 मिनट12’6” (3 मौके)3’6” (3 मौके)
Female800 मीटर – 05 मिनट9 फीट (3 मौके)3 फीट (3 मौके)

Delhi Police HCM Vacancy 2025: आवेदन शुल्क

  • सामान्य / OBC उम्मीदवार – ₹100/-
  • SC / ST / Ex-Servicemen – ₹0/- (निःशुल्क)

How to Apply Delhi Police HCM Vacancy 2025 Online

यदि आप इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें –

Delhi Police HCM Vacancy 2025
  • होमपेज पर Login / Register का विकल्प चुनें।
  • अगर आप नए उम्मीदवार हैं तो New User? Register Now पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त Login ID और Password से पोर्टल में लॉगिन करें।
  • अब Delhi Police HCM Application Form 2025 को भरें।
  • मांगे गए दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट करके प्रिंटआउट निकाल लें।

Important Links

Apply OnlineOfficial Website
Official NotificationSarkari Yojana
WhatsAppTelegram

निष्कर्ष

दोस्तों, अगर आप दिल्ली पुलिस में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है। इस आर्टिकल में हमने आपको Delhi Police HCM Vacancy 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी दी है – जैसे आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, फीस, दस्तावेज और चयन प्रक्रिया।

आशा है यह जानकारी आपके लिए मददगार होगी। अगर यह लेख आपको अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

FAQs

Q. Delhi Police HCM Vacancy 2025 में आवेदन की आखिरी तारीख क्या है?
👉 21 अक्टूबर 2025।

Q. Delhi Police HCM Vacancy 2025 में आवेदन कैसे करें?
👉 इसके लिए आपको SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Q. Delhi Police HCM Vacancy 2025 में कितने पद हैं?
👉 कुल 509 पद

Latest Post :

Leave a Comment