RRB NTPC Vacancy 2025: रेलवे में 8,875 पदों पर बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, फीस व चयन प्रक्रिया

Published on: October 29, 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now
---Advertisement---

RRB NTPC Vacancy 2025 :- अगर आप भी भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो यह मौका आपके लिए सुनहरा साबित हो सकता है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट लेवल के कुल 8,875 पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है। बहुत जल्द ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

इस लेख में हम आपको RRB NTPC Vacancy 2025 Apply Online से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे जैसे कि आवेदन की तारीख, योग्यता, आयु सीमा, फीस, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया जिससे आप बहुत ही आसानी से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

RRB NTPC Vacancy 2025 Overview

विवरणजानकारी
भर्ती का नामRRB NTPC Vacancy 2025
कुल पदों की संख्या8,875
पोस्ट का नामNTPC (Graduate & Under Graduate Posts)
शॉर्ट नोटिस जारी होने की तिथि23 सितंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ (Graduate)21 अक्टूबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि (Graduate)21 नवंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ (Inter Level)28 अक्टूबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि (Inter Level)27 नवंबर 2025
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in

RRB NTPC Eligibility 2025 (योग्यता)

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

पद का नामयोग्यता
Graduate Levelकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation)
Under Graduate Levelकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास (न्यूनतम 50% अंक के साथ)

Age Limit (आयु सीमा)

पद का नामन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
Graduate Level18 वर्ष33 से 36 वर्ष (पद अनुसार)
Under Graduate Level18 वर्ष30 वर्ष

आयु में नियमानुसार आरक्षण लाभ दिया जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required)

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर

RRB NTPC Application Fees 2025

श्रेणीआवेदन शुल्क
General / OBC / EWS₹500/-
SC / ST / PwBD / Female₹250/-

RRB NTPC Vacancy 2025 Post Details

Graduate Level Posts (कुल 5,817 पद)

पद का नामपदों की संख्या
Station Master615
Goods Train Manager3,423
Traffic Assistant (Metro Railway)59
Chief Commercial cum Ticket Supervisor161
Junior Account Assistant cum Typist921
Senior Clerk cum Typist638

Under Graduate Level Posts (कुल 3,058 पद)

पद का नामपदों की संख्या
Trains Clerk77
Commercial cum Ticket Clerk2,424
Accounts Clerk cum Typist394
Junior Clerk cum Typist163

RRB NTPC Selection Process 2025

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन नीचे दिए गए चरणों के अनुसार होगा:

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा – CBT 1
  2. कंप्यूटर आधारित परीक्षा – CBT 2
  3. स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट
  4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  5. मेडिकल एग्ज़ामिनेशन

अंतिम मेरिट सूची सभी चरणों को पास करने के बाद तैयार की जाएगी।

RRB NTPC 2025 Online Apply Process

यदि आप RRB NTPC 2025 में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों को ध्यानपूर्वक फॉलो करें :

  • अपनी पूरी जानकारी भरकर Login ID और Password प्राप्त करें।
  • अब लॉगिन करके डैशबोर्ड पर जाएं और RRB NTPC Vacancy 2025 Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें।
  • जरूरी दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
  • फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट निकाल लें भविष्य के लिए।

Important Links

Online Apply (Soon)Official Website
Official Notification || Short NotificationHome Page
WhatsAppTelegram

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में हमने आपको RRB NTPC Vacancy 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी दी है जैसे कि पदों की संख्या, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, फीस, चयन प्रक्रिया आदि। अगर आप रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहद सुनहरा अवसर है।

जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, इसलिए अभी से अपने दस्तावेज़ तैयार रखें। अगर यह जानकारी आपको उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

FAQs – RRB NTPC Vacancy 2025

Q1. RRB NTPC Vacancy 2025 में कुल कितने पद हैं?
कुल 8,875 पदों पर भर्ती निकली है।

Q2. RRB NTPC 2025 आवेदन कब से शुरू होंगे?
Graduate लेवल के लिए 21 अक्टूबर से और Inter लेवल के लिए 28 अक्टूबर 2025 से।

Q3. आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
Graduate के लिए 21 नवंबर और Inter Level के लिए 27 नवंबर 2025 अंतिम तिथि है।

Q4. आवेदन शुल्क कितना है?
General/OBC के लिए ₹500 और SC/ST/PwBD/Female के लिए ₹250।

Q5. चयन प्रक्रिया क्या है?
CBT 1, CBT 2, Skill Test, Document Verification और Medical Exam के आधार पर चयन किया जाएगा।

Latest Post :-

Leave a Comment