Aadhar Mobile Number Update Online 2026: बिना आधार सेंटर जाए घर बैठे अपडेट करें

Published on: December 28, 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now
---Advertisement---

Aadhar Mobile Number Update Online 2026 :- आज के डिजिटल दौर में आधार कार्ड भारत का सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्र बन चुका है। बैंकिंग सेवाएं, सिम कार्ड, सरकारी योजनाएं, पेंशन, सब्सिडी और E-KYC जैसे लगभग सभी काम आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर निर्भर करते हैं। यदि आपके आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर बंद हो गया है, खो गया है या आप नया नंबर जोड़ना चाहते हैं, तो अब आपको आधार सेवा केंद्र की लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। UIDAI ने आधार ऐप के माध्यम से मोबाइल नंबर अपडेट करने की ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है।

यदि आप Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode जानने चाहते है तो यह लेख आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकता है इस लेख में हम आपको बताएगें कि आप किस प्रकार घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से बिना आधार सेंटर जाये कैसे आप ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट/चेंज करेगे इसकी पूरी जानकारी इस लेख में बताई गयी है जिससे आप आसानी से Aadhar Mobile Number Update/Change कर पायेगें।

Aadhar Mobile Number Update Online 2026 : Overview

विषयविवरण
लेख का नामआधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें
उद्देश्यघर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट करना
प्रक्रियाऑनलाइन फेस ऑथेंटिकेशन
शुल्क₹75
आधिकारिक ऐपAadhaar App
आधिकारिक वेबसाइटhttps://uidai.gov.in
अपडेट होने का समयलगभग 7 दिन
स्थानपूरे भारत में लागू

Aadhar Card Me Mobile Number Online Update करने के फायदे

आधार में मोबाइल नंबर जुड़ा होने से आपको ये लाभ मिलते हैं:

  • आधार से जुड़ी सभी OTP सेवाएं मोबाइल पर मिलती हैं।
  • सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलता है।
  • बैंकिंग, पेंशन और सब्सिडी में कोई रुकावट नहीं होती।
  • E-KYC प्रक्रिया सरल हो जाती है।
  • ऑनलाइन वेरिफिकेशन बिना समस्या पूरा होता है।

घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए जरूरी दस्तावेज व शर्तें

  • आपका आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • मोबाइल में Aadhaar App इंस्टॉल होना चाहिए।
  • मोबाइल फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • Face Authentication सफल होना जरूरी है।
  • नया मोबाइल नंबर सक्रिय होना चाहिए और OTP प्राप्त कर सके।

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के Play Store में जाएं।
  • वहां Aadhaar App (UIDAI) सर्च करके डाउनलोड व इंस्टॉल करें।
Aadhar Mobile Number Update Online 2026
  • ऐप इंस्टॉल होने के बाद उसे Open करें।
  • नया पेज आने पर Next पर क्लिक करें।
  • अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें।
  • Terms & Conditions पढ़कर Proceed पर क्लिक करें।
  • जिस SIM पर OTP लेना है, उसे चुनें और Proceed To Select SIM पर क्लिक करें।
  • अब Continue To Face Authentication पर क्लिक करें।
  • कैमरे के सामने चेहरा रखकर Face Authentication पूरा करें।
  • ऑथेंटिकेशन सफल होने पर एक PIN सेट करें।
  • अब आपके सामने ऐप का Dashboard खुल जाएगा।
  • नीचे स्क्रॉल कर Services सेक्शन में जाएं।
  • Update My Aadhaar विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब Mobile Number Update को चुनें।
  • Continue पर क्लिक करें।
  • अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send OTP पर क्लिक करें।
  • नए नंबर पर आया 6 अंकों का OTP दर्ज कर Verify करें।
  • दोबारा Face Authentication पूरा करें।
  • अब Proceed To Pay पर क्लिक करें।
  • ₹75 शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • भुगतान सफल होने के बाद आपका आवेदन Submit हो जाएगा।
  • लगभग 7 दिनों के भीतर मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।

UIDAI के अनुसार मोबाइल नंबर अपडेट में लगने वाला समय

  • सामान्यतः 7 दिन में अपडेट हो जाता है।
  • सर्वर या वेरिफिकेशन में देरी होने पर 10–12 दिन भी लग सकते हैं।

Important Links

Aadhar App DownloadOfficial Website
Aadhaar Face RD App DownloadSarkari Yojana
WhatsAppTelegram

निष्कर्ष (Conclusion)

अब आपको यह सोचने की जरूरत नहीं है कि Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode। UIDAI की ऑनलाइन सुविधा से आप घर बैठे, मोबाइल फोन के जरिए कुछ आसान स्टेप्स में आधार में नया मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।

यदि आप ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स सही तरीके से फॉलो करते हैं, तो आपका मोबाइल नंबर बिना किसी परेशानी के अपडेट हो जाएगा और आप सभी सरकारी व निजी सेवाओं का लाभ आसानी से ले पाएंगे।

Frequently Asked Questions (FAQs)

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ा जाता है?

Aadhaar App में Face Authentication के जरिए नया नंबर दर्ज कर और ₹75 शुल्क भुगतान करके।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने में कितना समय लगता है?

आमतौर पर 7 दिनों के भीतर।

मोबाइल नंबर अपडेट करने का शुल्क कितना है?

₹75 मात्र।

क्या बिना मोबाइल नंबर के आधार अपडेट किया जा सकता है?

हां, लेकिन इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा।

Latest Post :-

Leave a Comment