PFMS Portal Check Payment Status 2026: PFMS Payment Status Online कैसे चेक करें

Published on: January 2, 2026
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now
---Advertisement---

PFMS Portal Check Payment Status 2026 :- अगर आप सरकारी योजना का लाभ ले रहे है और योजना का पेमेंट स्टेटस चेक करना चाहते है तो PFMS पोर्टल के माध्यम से इसे चेक कर सकते है घर बैठे मोबाइल के माध्यम से और पता कर सकते है कि आपको योजना का पैसा मिला या नहीं, कितना पैसा मिला सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है !

यदि आप PFMS Portal Payment Status Kaise Check Kare जानना चाहते है तो यह लेख आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकता है इस लेख में हम आपको बताएगें कि आप किस प्रक्रार Payment Status को चेक कर सकते है स्टेप by स्टेप पूरी प्रक्रिया नीचे विस्तार में बताई जा रही है जिससे आप आसानी से पेमेंट स्टेटस देख पायेगें !

PFMS Portal Check Payment Status 2026 Overview

लेख का नामPFMS Payment Status Online कैसे चेक करें
लेख का प्रकारLatest Update
माध्यमऑनलाइन
प्रक्रियाइस लेख को अंत तक पढ़ें

PFMS Portal Payment Status Check के लाभ

PFMS Portal Payment Status चेक करने से लाभार्थी को यह सुविधा मिलती है कि वह घर बैठे ही आसानी से जान सके कि उसका पैसा कब और कितनी राशि में उसके खाते में आया है। यह पोर्टल विशेष रूप से छात्रों, किसानों, महिलाओं और पेंशनधारकों के लिए बेहद उपयोगी है, क्योंकि इसके माध्यम से सरकारी योजनाओं का भुगतान पारदर्शी तरीके से ट्रैक किया जा सकता है। PFMS Portal का उपयोग करके आप न केवल वर्तमान भुगतान की स्थिति देख सकते हैं, बल्कि पुराने ट्रांजैक्शन का पूरा विवरण भी प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी कारणवश पैसा अभी तक खाते में नहीं आया है, तो इस पोर्टल से यह भी पता चलता है कि ट्रांजैक्शन Pending है, Approved है या Rejected, जिससे लाभार्थी को सही और स्पष्ट जानकारी एक ही जगह पर मिल जाती है।

PFMS Payment Status Online कैसे चेक करें

PFMS (Public Financial Management System) वेबसाइट के माध्यम से सरकारी योजनाओं के पेमेंट की स्थिति चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें :-

  • सबसे पहले PFMS पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
PFMS Portal Check Payment Status 2026
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपके सामने इसका होम पेज दिखाई देगा।
  • होम पेज पर मौजूद “Know Your Payment” विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको निम्न जानकारी दर्ज करनी होगी—
    • बैंक का नाम
    • अकाउंट नंबर
    • कन्फर्म अकाउंट नंबर
    • कैप्चा कोड
  • सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद “Send OTP” विकल्प पर क्लिक करें।
  • इससे पहले अपने मोबाइल में Sandes App इंस्टॉल कर लें।
  • Sandes App को Play Store से डाउनलोड करें और उसी मोबाइल नंबर से लॉगिन करें जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है।
  • आपके Sandes App पर OTP प्राप्त होगा
  • प्राप्त OTP को वेबसाइट पर दर्ज करें और “Verify OTP” पर क्लिक करें।
  • OTP वेरीफाई होते ही आपके सामने पेमेंट से संबंधित डिटेल्स खुलकर आ जाएँगी।
  • यदि पेमेंट आपके बैंक खाते में भेजा गया होगा, तो पूरी जानकारी दिखाई देगी।
  • अगर पेमेंट नहीं किया गया है, तो स्क्रीन पर “No Record Found” का मैसेज दिखाई देगा।

नोट: इस प्रक्रिया के माध्यम से आप केवल Account Based Payment ही चेक कर सकते हैं, यानी जो राशि सीधे बैंक अकाउंट में भेजी गई है, वही Know Your Payment विकल्प से ट्रैक की जा सकती है।

Important Links

Know Your Payment Check Official Website
Sandes App Download Sarkari Yojana
WhatsAppTelegram

Latest Post :-


Leave a Comment