DBT Status Tracker Option Kab Live Hoga | DBT Status Tracker ऑप्शन फिर से आना वाला है, इस दिन से चालू पेमेंट देखना

Published on: January 26, 2026
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now
---Advertisement---

DBT Status Tracker Option Kab Live Hoga :- भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही Direct Benefit Transfer (DBT) योजना के तहत लाभार्थियों को पेंशन, छात्रवृत्ति, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, वृद्धा/विधवा/दिव्यांग पेंशन जैसी कई योजनाओं का पैसा सीधे बैंक खाते में भेजा जाता है।लेकिन लंबे समय से लोगों के मन में एक सवाल है कि DBT Status Tracker Option कब Live होगा?

इस लेख में हम आपको बताएगें कि कब से आप DBT Status Tracker के ऑप्शन के माध्यम से पेमेंट स्टेटस को चेक कर पायेगें सभी जानकारी इस लेख में हम आपको विस्तार में बताने वाले है जिससे आप आसानी से इस पूरी जानकारी प्राप्त कर पायेगें !

DBT Status Tracker Option क्या है?

DBT Status Tracker Option एक ऑनलाइन सुविधा है, जिसके माध्यम से लाभार्थी यह आसानी से जान सकते हैं कि सरकार द्वारा भेजी गई Direct Benefit Transfer (DBT) की राशि उनके बैंक खाते में आई है या नहीं। इस विकल्प से पेमेंट की स्थिति, प्रोसेसिंग स्टेटस, भुगतान की तारीख और बैंक डिटेल्स की जानकारी मिलती है, जिससे लोगों को बार-बार दफ्तर या बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती और DBT से जुड़ी सभी योजनाओं की स्थिति पारदर्शी तरीके से चेक की जा सकती है।

DBT Status Tracker Option Kab Live Hoga

लाखो लाभार्थियों का यह सवाल है कि आखिर DBT Status Tracker ऑप्शन आएगा या नहीं तो आपको बता दूँ कि एक बार फिर से आप PFMS पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर DBT Status Tracker ऑप्शन आप देख पायेगें यह ऑप्शन Live होने वाला है इसको लेकर अधिकारिक वेबसाइट आ चूका है !

PFMS के कस्टमर केयर से बात करने पर बताया गया कि यह ऑप्शन आपको नये वित्तीय वर्ष 2026-27 में आपको पोर्टल पर लाइव कर दिया गया यानि अप्रैल माह में आपको यह पोर्टल फिर से देखने को मिलेगा और फिर से आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से पेमेंट का स्टेटस बिना किसी ओटीपी के आसानी से देख पायेगें !


Important Links

Know Your Payment Check Official Website
Sandes App Download Sarkari Yojana
WhatsAppTelegram

Latest Post :-

Leave a Comment