चेहरा दिखाकर आधार कार्ड डाउनलोड होना शुरू 2025 | Face Scan से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें? Face Authentication Aadhar Download

Published on: October 21, 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now
---Advertisement---

Face Authentication Aadhar Download :- भारत में अब आधार कार्ड डाउनलोड करना और भी आसान हो गया है। पहले जहां लोगों को OTP या फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन की जरूरत होती थी, वहीं अब चेहरा दिखाकर (Face Scan) के ज़रिए आप घर बैठे अपना Aadhar Card Download कर सकते हैं। UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने 2025 में यह नया फीचर लॉन्च किया है ताकि नागरिकों को बिना मोबाइल OTP या बायोमेट्रिक डिवाइस के भी सुविधा मिल सके।

इस लेख में हम आपको Face Authentication Aadhar Download Kaise Kare स्टेप by स्टेप पूरा प्रोसेस बताने वाले है जिससे आप बहुत ही आसानी से घर बैठे फ्री में अपने मोबाइल के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Face Authentication Aadhar Download Overview

फीचरविवरण
सेवा का नामFace Authentication Aadhar Download
शुरू करने वालाUIDAI (भारत सरकार)
वर्ष2025
माध्यमOnline (mAadhaar / UIDAI Website)
वेरिफिकेशन तरीकाचेहरा स्कैन (Face Scan)
लाभार्थीसभी भारतीय नागरिक
वेबसाइटhttps://myaadhaar.uidai.gov.in

Aadhar Card Face Authentication Download क्या है?

Face Authentication Aadhar Download एक नई तकनीक है जिसे UIDAI ने शुरू किया है। इस फीचर के जरिए आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के कैमरे से चेहरा स्कैन करके आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह तरीका पूरी तरह से सुरक्षित (Secure) और ऑनलाइन है, और इसमें किसी OTP या फिंगरप्रिंट की जरूरत नहीं होती।

इस सुविधा का फायदा कौन उठा सकता है?

  • जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है,
  • जिन्हें OTP नहीं मिल रहा है,
  • या जिनके पास बायोमेट्रिक डिवाइस नहीं है,

वो सभी अब Face Authentication के जरिए अपना Aadhar Card PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Aadhar Card Download by Face Scan

  • सबसे पहले आपको Play Store से Aadhar Appके फोन में इनस्टॉल करना है।
Aadhar Card Download by Face Scan
  • एप्प को ओपन करें आपको Skip Introduction And Register के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको I’m ready with my Aadhaar के बटन पर क्लिक करें।
  • आपको अपना आधार कार्ड नंबर को दर्ज करना है।
  • I Agree के करके Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
  • I am Under 18 and my Aadhar.. के चेक बॉक्स पर क्लिक करके Proceed to Select SIM के बटन पर क्लिक करना है।
  • आपको सिम को सेलेक्ट करना है (कोई भी सिम सेलेक्ट कर सकते है) इसके बाद Select SIM to Continue बटन पर क्लिक करना है।
  • वेरीफाई के बाद आपको continue to Face Authentication के बटन पर क्लिक करना है फिर Initiate Face Authentication के बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपने चहरे को स्कैन करना है और 6 digit PIN सेट करना है।
  • अब आपका आधार कार्ड खुलकर आ जायेगा आपको Share ID के बटन पर क्लिक करना है।
  • Download Aadhar के बटन पर क्लिक करें Continue करें।
  • अब आपका आधार कार्ड का PDF डाउनलोड हो जायेगा।
  • इस प्रकार आप Face Scan Aadhar Card Download कर सकते है।

Aadhar PDF Password क्या होता है?

डाउनलोड किया गया Aadhar Card PDF पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है। पासवर्ड इस फॉर्मेट में होता है:-

पहले 4 अक्षर आपके नाम के (CAPITAL में) + जन्म का साल (YYYY)

उदाहरण के लिए:
अगर आपका नाम Deepak Kumar है और जन्म वर्ष 1997 है, तो पासवर्ड होगा DEEP1997

Important Links

Aadhar App DownloadOfficial Website
Sarkari Yojana
WhatsAppTelegram

निष्कर्ष (Conclusion)

अब Aadhar Card Download करना 2025 में पहले से भी ज्यादा आसान हो गया है। UIDAI की इस नई Face Authentication सुविधा से अब कोई भी व्यक्ति सिर्फ चेहरा दिखाकर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है। यह कदम Digital India Mission की दिशा में एक और बड़ी सफलता है, जिससे देश के करोड़ों लोगों को आसानी और सुरक्षा दोनों मिलेगी।

Latest Post :-

Leave a Comment