---Advertisement---

How to Change W/O, C/O, D/O in Aadhar Card Online 2025 – आधार कार्ड में पति/पिता का नाम बदलने का आसान तरीका

Published on: September 11, 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now
---Advertisement---

How to Change W/O, C/O, D/O in Aadhar Card Online 2025 :- जैसा कि आप जानते हैं, आधार कार्ड आज के समय का सबसे जरूरी दस्तावेज़ बन चुका है। चाहे बैंक का काम हो, सरकारी योजना का लाभ उठाना हो या फिर कोई प्राइवेट काम – हर जगह आधार की ज़रूरत पड़ती है। बहुत बार ऐसा होता है कि हमारे आधार कार्ड में पति (W/O), पिता (C/O) या बेटी/पुत्री (D/O) का नाम गलत छप जाता है या फिर अपडेट करने की ज़रूरत पड़ती है। अब आपको इसके लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, बल्कि आप घर बैठे ऑनलाइन ही आसानी से Aadhar Card W/O, C/O, D/O Change कर सकते हैं।

यदि आप अपने पति या पिता के नाम को सही या अपडेट चाहते है, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको नाम को सही या अपडेट करने की प्रक्रिया  के बारे में विस्तार में बताने वाले है जिससे आप घर बैठे बहुत ही आसानी से अपने पति या पिता के नाम को सही या अपडेट  कर सकते है !

Aadhar Card W/O, C/O, D/O Change 2025 Overview

विषयविवरण
लेख का नामAadhar Card W/O, C/O, D/O Change
प्रकारसरकारी योजना / डॉक्यूमेंट अपडेट
शुल्क₹50/-
प्रक्रियाऑनलाइन
समय7 से 15 दिन
आधिकारिक वेबसाइटuidai.gov.in

आधार कार्ड में W/O, C/O, D/O Change करने के लिए जरूरी दस्तावेज

यदि आप अपने आधार कार्ड में पति या पिता का नाम बदलना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की जरूरत होगी –

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • 10वीं या 12वीं की मार्कशीट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर

Aadhar Card W/O, C/O, D/O Change Online Process

यदि आप भी अपनेआधार कार्ड में पति/पिता का नाम बदलना चाहते है तो नीचे बताये गये प्रोसेस से आप आसानी से घर बैठे नाम को बदला सकते है।

1. UIDAI वेबसाइट पर जाएं

2. लॉगिन करें

  • नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना Aadhar Number और Captcha Code डालकर Login with OTP करना होगा।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालकर लॉगिन करें।

3. Address Update प्रक्रिया

  • लॉगिन करने के बाद Address Update पर क्लिक करें।
  • अब आपको Update Address Using the Head of Family Member’s Aadhar चुनना होगा।
Aadhar Card W/O

4. हेड ऑफ फैमिली की जानकारी भरें

  • यहां आपको अपने पिता/पति (Head of Family) का Aadhar Number डालना होगा।
  • मांगे गए दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करें।

5. शुल्क का भुगतान करें

  • अब आपको ऑनलाइन माध्यम से ₹50/- का शुल्क भरना होगा।
  • भुगतान सफल होने पर एक Acknowledgement Slip डाउनलोड कर लें।

6. HoF (Head of Family) की स्वीकृति

  • अब दोबारा UIDAI होम पेज पर जाएं और हेड ऑफ फैमिली के Aadhar Number से लॉगिन करें।
  • वहां My Head of Family Requests में जाकर SRN Number दर्ज करें और Accept पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका आवेदन प्रोसेस हो जाएगा और कुछ ही दिनों में आपके आधार कार्ड में W/O, C/O, D/O अपडेट हो जाएगा।

Important Links

W/O, C/O, D/O ChangeOfficial Website
WhatsAppTelegram

निष्कर्ष

दोस्तों, इस लेख में हमने आपको बताया कि Aadhar Card W/O, C/O, D/O Change Online 2025 कैसे किया जाता है। अब आप घर बैठे आसानी से आधार कार्ड में अपने पति/पिता का नाम सही कर सकते हैं। इसके लिए बस आपके पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर और जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें 👍।

FAQs – Aadhar Card W/O, C/O, D/O Change

Q1. आधार कार्ड में W/O, C/O, D/O Change करने का शुल्क कितना है?
👉 इसके लिए आपको ₹50/- शुल्क देना होता है।

Q2. आधार कार्ड में पति/पिता का नाम बदलने में कितना समय लगता है?
👉 आवेदन करने के बाद 7 से 15 दिनों में अपडेट हो जाता है।

Q3. क्या आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है?
👉 हां, आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है।

Leave a Comment