Parivarik Labh Yojana Payment Upload :- अगर अपने भी यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही पारिवारिक लाभ योजना के लिए आवेदन किया हुआ था और फॉर्म भी आपका कम्प्लीट हो गया था, लेकिन पिछले 9-10 महीनों से अगर आपको पैसा नहीं मिला है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है पारिवारिक लाभ योजना का पेमेंट PFMS पोर्टल पर अपलोड होना शुरू हो चूका है !
यदि आप भी UP Parivarik Labh Yojana Payment Status को चेक करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी हो सकता है इस लेख हम आपको पेमेंट स्टेटस चेक करने का तरीका भी बताने वाले है जिससे आप भी पता कर पायेगें कि आपका पेमेंट लगा या नहीं लेख के अंत में डायरेक्ट लिंक पेमेंट स्टेटस चेक करने का प्रदान किया गया है !
आज पारिवारिक लाभ योजना का पेमेंट अपलोड किया गया ?
पारिवारिक लाभ योजना का पैसा पिछले कई महीनों से लाभार्थियों को नही मिला है लगभग 9-10 महीनों के पात्र लाभार्थियों के पेमेंट पेंडिंग थे जिसका कारण था विभाग के पास बजट न होना, लेकिन अब पेमेंट PFMS पोर्टल पर लगना शुरू हो चूका है 8 सितम्बर की पारिवारिक लाभ योजना का पेमेंट PFMS पोर्टल पर अपलोड किय गया है ! आपको सभी को पता होगा कि इस योजना के तहत 30000 रुपये की आर्थिक सहायता लाभार्थियों को थी जाती है !

आप भी अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर लें अगर आपका पेमेंट नहीं लगा है तो कुछ दिन और इंतजार करें आपको भी इस योजना का पैसा जल्द ही खाते में मिल जायेगा !
Check Parivarik Labh Yojana Payment Status
यदि आप पारिवारिक लाभ योजना का पेमेंट स्टेटस चेक करना चाहते है तो नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करके आसानी से आप मोबाइल से माध्यम से पारिवारिक लाभ योजना का पैसा चेक कर सकते है !
- सबसे पहले अपने मोबाइल के Google ब्राउज़र में जाएं और सर्च बॉक्स में PFMS टाइप करें।
- अब आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in पर क्लिक करें।
- वेबसाइट खुलने के बाद ऊपर दिए गए तीन डॉट (Menu) पर क्लिक करें।
- यहाँ से “Payment Status” के विकल्प को चुनें।
- अब आपको “DBT Status Tracker” पर क्लिक करना होगा।
- एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको Category में “Any Other External System” चुनना है।
- फिर DBT Status में Payment वाले ऑप्शन पर टिक करें।
- अब अपना Parivarik Labh Yojana का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
- कैप्चा भरकर Search बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आपका पूरा Payment Status खुलकर आ जाएगा।
अगर पेमेंट नहीं आया है तो क्या होगा?
- अगर पैसा आपके खाते में नहीं आया है तो स्क्रीन पर “No Record Found” का मैसेज दिखेगा।
- अगर पैसा आ चुका है तो आपको पेमेंट की तारीख और बैंक डिटेल्स दिखाई देंगी।