PFMS DBT Payment Status Problem :- अगर आप भी PFMS Portal के माध्यम से पेमेंट चेक करते थे और अब आपको DBT Status Tracker यह ऑप्शन पोर्टल पर देखने को नहीं मिल रहा है तो क्यों यह ऑप्शन हटाया गया है और क्या अब आपको यह ऑप्शन दुबारा देखने को मिलेगा इसके बारे में सभी जानकारी इस लेख में हम आपको बताने वाले है – जानने के लिए आपको इस लेख को अंत तक पढना है !
सरकारी योजनाओं जो डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में पैसा भेजा जाता था उनका लाभार्थी बहुत ही आसानी से PFMS पोर्टल पर DBT Status Tracker के ऑप्शन से चेक कर लेते थे और उन्हें पता चल जाता है पेमेंट लगा या नहीं Approved या Pending या Reject भुगतान से संबधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाती है घर बैठे ही लाभार्थियों को सिर्फ अपने मोबाइल फोन से, लेकिन अब यह ऑप्शन हटा दिया गया है जिससे लाभार्थियों को परेशानी हो रही है !
DBT Status Tracker क्यों हटा दिया गया ?
अब लाभार्थियों के मन में यह सवाल यह कि आखिर यह ऑप्शन क्यों हटा दिया गया और क्या अब यह ऑप्शन दुबारा मिलेगा या नहीं, तो हम आपको बता दे कि DBT Status Tracker ऑप्शन या पेज इसलिए हटा दिया गया है उन पेज पर अभी काम किया जा रहा है अपडेट का काम चल रहा है कुछ ही दिनों में यह ऑप्शन आपको अपडेट होकर के दुबारा से PFMS पोर्टल पर मिलने वाला है ! इसकी जानकारी मेने PFMS पोर्टल के Customer Care से बात करके प्राप्त की है !
तो आपको कुछ दिनों में DBT Status Tracker Check करने का ऑप्शन फिर से मिलने वाला है अपडेट होकर के पेज में कुछ बदलाव हो सकते है जैसे ओटीपी पेमेंट चेक होगा या कुछ न कुछ नया अपडेट हो सकता है ! जैसे ही DBT Status Tracker पेज लाइव होआ हम आपको स्टेटस चेक करने का तरीका बता देगें !
Know Your Payment
इस ऑप्शन के माध्यम से आप जो अकाउंट बेस्ड पेमेंट जैसे कन्या सुमंगला योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि योजनाये का पैसा आप इस आप्शन के माध्यम से चेक कर सकते है !
- सबसे पहले PFMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – https://pfms.nic.in
- होमपेज पर आपको “Know Your Payment” का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी –
- बैंक का नाम चुनें
- अकाउंट नंबर डालें
- कन्फर्म अकाउंट नंबर भरें
- कैप्चा कोड डालें
- अब आपको मोबाइल पर OTP मिलेगा, लेकिन इसके लिए पहले आपको Sandes App को Google Play Store से इंस्टॉल करना होगा।
- इस ऐप में वही मोबाइल नंबर रजिस्टर करें जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है।
- OTP इसी ऐप पर आएगा।
- OTP डालकर Verify OTP पर क्लिक करें।
- अगर आपके बैंक खाते में पेमेंट भेजा गया है तो उसकी डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएँगी।
- अगर पैसा नहीं आया है तो “No Record Found” का मैसेज दिखेगा।
PFMS Portal पर DBT Status Tracker से Payment Status Check कैसे करें?
PFMS Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर मौजूद “DBT Status Tracker” विकल्प पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ पर आपको ये जानकारी भरनी है –
- Category: “Any Other External System” चुनें।
- Application Number: योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर / एप्लीकेशन नंबर भरें।
- Captcha Code: स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा डालें।
- अब “Search” बटन पर क्लिक करें।
- आपके सामने पेमेंट से जुड़ी सभी जानकारी आ जाएगी जैसे –
- पेमेंट रिक्वेस्ट कब लगा
- Fund Approved हुआ या नहीं
- पैसा खाते में पहुँचा या नहीं
- किस बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ
- Payment Pending है या Reject हुआ
👉 अगर आपका पेमेंट सफल हुआ है तो डिटेल्स दिखेंगी, अन्यथा “No Record Found” का मैसेज आएगा।
Important Links
| Know Your Payment Check | Sandes App Download |
| DBT Status Tracker | Official Website |
| Old Link – Payment Status Check | Sarkari Yojana |
| Telegram |
Latest Post :
- DBT Status Tracker Option Kab Live Hoga | DBT Status Tracker ऑप्शन फिर से आना वाला है, इस दिन से चालू पेमेंट देखना

- PMMVY Payment Status Check Online 2026 | PM Matru Vandana Yojana Payment Status Check Kaise Kare

- UP Old Age Pension 2026: SSPY UP Status Check Online, Payment Status, Eligibility & Apply Process

- Bhulekh UP 2026: Bhulekh UP Khasra Khatauni 2026 ऑनलाइन चेक, डाउनलोड व पूरी जानकारी

- SSC MTS Self Slot Booking 2026: Exam Date Out, Admit Card, Slot Booking Process & Latest Update

- Divyang Pension Status Check 2026 | दिव्यांग पेंशन स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें








