PFMS Portal से सरकारी योजनाओं का Payment Status कैसे चेक करें – PFMS Portal Check Payment Status 2025

Published on: December 26, 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now
---Advertisement---

PFMS Portal Check Payment Status 2025 :- अगर आप किसी भी सरकारी योजना जैसे छात्रवृत्ति, कन्या सुमंगला योजना, पेंशन योजना या अन्य योजनाओं का लाभ ले रहे हैं और जानना चाहते हैं कि आपके खाते में पैसा आया है या नहीं, तो इसके लिए PFMS Portal (pfms.nic.in) सबसे आसान और भरोसेमंद पोर्टल है। PFMS यानि Public Financial Management System सरकार द्वारा शुरू किया गया एक पोर्टल है जहां आप ऑनलाइन अपने भुगतान की स्थिति (Payment Status) आसानी से चेक कर सकते हैं। यहां आपको केवल अपना बैंक खाता नंबर और बैंक का नाम दर्ज करना होता है, साथ ही डीबीटी के माध्यम से भेजा गया पैसा वह भी आप ट्रैक कर सकते है इसके लिए सिर्फ आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर होना जरुर है । जिसके बाद आपके भुगतान की जानकारी स्क्रीन पर आ जाती है।

PFMS Portal Payment Status चेक करने से लाभार्थी को यह सुविधा मिलती है कि वह घर बैठे ही यह पता कर सके कि उसका पैसा कब और कितना आया है। यह पोर्टल छात्रों, किसानों, महिलाओं और पेंशनधारकों के लिए बेहद उपयोगी है। PFMS Portal का इस्तेमाल करके आप न केवल भुगतान की स्थिति चेक कर सकते हैं बल्कि पुराने ट्रांजैक्शन की भी जानकारी ले सकते हैं अगर आपका पैसा अभी तक नहीं आया है तो PFMS Portal से यह भी पता चलता है कि ट्रांजैक्शन किस स्टेज पर है Pending है या Approved या Rejected सभी जानकारी आप इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

इसे भी पढ़ें बॉक्स

Know Your Payment Check कैसे करें ?

PFMS (Public Financial Management System) वेबसाइट के माध्यम से आप अपनी सरकारी योजनाओं के पेमेंट की स्थिति आसानी से चेक कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत किए गए भुगतानों की जानकारी प्रदान करता है ।

  • सबसे पहले आपको PFMS पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने इस तरह का होम पेज खुलकर आ जायेगा ।
PFMS Portal Check Payment Status 2025
  • इसके बाद आप होमपेज पर मौजूद “Know Your Payment” पर क्लिक करें ।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको निम्नलिखित जानकारी को दर्ज करना है ।
    • बैंक का नाम
    • अकाउंट नंबर
    • कन्फर्म अकाउंट नंबर
    • कैप्चा कोड
  • यह भी जानकारी दर्ज कर Send OTP कर ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • इससे पहले आपको एक मोबाइल एप्प को भी इनस्टॉल करना है ।
  • Sandes एप्प इस एप्प को Play Store के Install कर ले और वही मोबाइल नंबर से लॉग इन करें जो बैंक अकाउंट में लगा हुआ है क्योकिं इसी में में आपको ओटीपी आएगा ।
  • अब आपको OTP को दर्ज करना है और Verify OTP के विकल्प पर क्लिक करना है !
  • ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपके सामने डिटेल्स खुलकर आ जायेगा यदि पेमेंट भेजा गया है बैंक खाते में तो ही डिटेल्स खुलकर आएगी अन्यथा No Record Found का मेसेज देखने को मिलेगा !

नोट :- इस प्रक्रिया से आप सिर्फ अकाउंट बेस्ड पेमेंट जो भेजा गया है वही ट्रैक कर सकते है यानि जो Account के माध्यम से पैसा डाला गया है वही Know Your Payment के ऑप्शन से चेक कर सकते है !

डीबीटी पेमेंट स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया नीचे बताई गयी है :-

DBT Status Tracker Payment Check

यदि आप डीबीटी के माध्यम से पेमेंट जो भेजा गया है किसी भी सरकारी योजना का वह आप DBT Status Tracker के ऑप्शन से चेक कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप by स्टेप बताई गयी है :-

  • सबसे पहले आपको PFMS पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने इस तरह का होम पेज खुलकर आ जायेगा ।
  • इसके बाद आप होमपेज पर मौजूद “DBT Status Tracker” पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको निम्नलिखित जानकारी को दर्ज करना है !
    • कैटेगरी: “Any Other External System” चुनें।
    • एप्लीकेशन नंबर: अपना Registration Number एप्लीकेशन नंबर (जिस योजना में अपने अप्लाई किया है) दर्ज करें।
    • कैप्चा कोड: स्क्रीन पर दिखाई देने वाला कोड भरें।
  • “Search” बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद भुगतान की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी ।
  • Payment Details में आपको सभी जानकारी देखने को मिल जाती है जैसे कब पेमेंट का रिक्वेस्ट लगा Fund Approved हुआ या नहीं खाते में पैसा पंहुचा या नहीं, किस बैंक खाते में पैसा गया है, पैसा लगा या नहीं, Payment pending या Reject भुगतान से संबधित सभी जानकारी आपको यहाँ पर देखने को मिल जाती है ।
  • नोट :- अगर पेमेंट आपका लगा होगा तो ही डिटेल्स आपको देखने को मिलेगी नहीं तो आपको No Record Found का मेसेज देखने को मिलेगा ।

PFMS क्या है?

PFMS यानी Public Financial Management System (सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली) केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया एक वेब-आधारित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। इसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत आवंटित राशि का प्रबंधन और ट्रैकिंग करना है। PFMS Portal पर लाभार्थी आसानी से यह देख सकते हैं कि उनकी स्कॉलरशिप, पेंशन, या अन्य सरकारी योजनाओं का पैसा उनके बैंक खाते में आया है या नहीं। इसके जरिए केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं में पारदर्शिता बनी रहती है और लाभार्थियों को समय पर सही जानकारी मिलती है।

PFMS Portal 2025 छात्रों, किसानों, महिलाओं और आम नागरिकों के लिए बेहद उपयोगी है। उत्तर प्रदेश समेत देशभर के छात्र इस पोर्टल का इस्तेमाल अपनी छात्रवृत्ति की स्थिति (Scholarship Status) चेक करने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), कन्या सुमंगला योजना, पेंशन योजना, किसान सम्मान निधि, DBT सब्सिडी, LPG गैस सब्सिडी जैसी कई योजनाओं का भुगतान स्टेटस भी PFMS Portal पर देख सकते हैं। इस तरह PFMS Portal न केवल सरकारी धनराशि का सही प्रबंधन करता है बल्कि आम जनता को घर बैठे ही भुगतान की स्थिति जानने की सुविधा भी प्रदान करता है।

Important Links

Know Your Payment Check Sandes App Download
DBT Status TrackerOfficial Website
Old Link – Payment Status Check Sarkari Yojana
WhatsAppTelegram

Latest Post :-

Leave a Comment