PhonePe Statement 2025: PhonePe से ट्रांज़ैक्शन स्टेटमेंट PDF में कैसे निकालें?

Published on: September 19, 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now
---Advertisement---

PhonePe Statement 2025 :- आज के समय में डिजिटल पेमेंट का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका PhonePe बन चुका है। कई बार हमें अपने लेन-देन (Transactions) का पूरा रिकॉर्ड चाहिए होता है, चाहे वह टैक्स भरने के लिए हो, खर्चों का हिसाब रखने के लिए या फिर बैंक वेरिफिकेशन के लिए। ऐसे में PhonePe स्टेटमेंट बेहद काम आता है। इसमें आपको महीने या साल भर की पूरी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री PDF फॉर्मेट में मिल जाती है, जिसे आप कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आप 2025 में PhonePe Statement निकालना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद ही उपयोगी हो सकता है इस हम में हम आपको Phone Pe Statement Kaise Nikale इसकी पूरी जानकारी देने वाले है, जिससे आप 30 दिन, 90 दिन, 180 दिन या पूरे साल का पीडीएफ स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं। यह तरीका आपके दैनिक खर्च, टैक्स या व्यक्तिगत रिकॉर्ड रखने के लिए बहुत सुविधाजनक है।

PhonePe Statement 2025 Overview

लेख का नामPhonePe Statement 2025
लेख का प्रकारसरकारी योजना
माध्यमऑनलाइन
प्रक्रियाइस लेख के अंत तक पढ़ें

PhonePe Statement Download 2025

PhonePe Statement 2025 का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपको किसी भी अवधि (जैसे 1 महीने, 3 महीने या साल भर) की पूरी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री एक ही क्लिक में उपलब्ध कराता है। इसमें आपके सभी पेमेंट्स – जैसे मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल, शॉपिंग पेमेंट, बैंक ट्रांसफर और UPI ट्रांजैक्शन सभी Details होते हैं। खास बात यह है कि यह स्टेटमेंट PDF फाइल के रूप में आता है, जिसे आप आसानी से अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं और ज़रूरत पड़ने पर बैंक या अकाउंटिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

PhonePe Statement PDF Download

  • PhonePe ऐप खोलें।
PhonePe Statement 2025
  • नीचे History / Transaction सेक्शन पर जाएँ।
  • ऊपर या दाईं ओर “My Statements” का विकल्प मिलेगा, उस पर टैप करें।
  • अब आपको तारीख़ चुनने का विकल्प मिलेगा — 30 दिन, 90 दिन, 180 दिन या 365 दिन।
  • Download PDF पर टैप करें।
  • PDF आपके मोबाइल में सेव हो जाएगी, जिसे आप ई-मेल या शेयर कर सकते हैं।

👉 यह तरीका सिर्फ PhonePe के अंदर हुई UPI या linked bank transaction का रिकॉर्ड दिखाता है।

Important Links

Phonepe App Download Sarkari Yojana
WhatsAppTelegram

Leave a Comment