UP Old Age Pension NPCI Status Check 2026 | Vridha Pension DBT Status Kaise Check Kare

Published on: December 24, 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now
---Advertisement---

UP Old Age Pension NPCI Status Check 2026 :- अगर आप यूपी वृद्धा पेंशन की पहली किस्त का इंतजार कर रहे है यह यूपी वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके बैंक अकाउंट से NPCI लिंक होना जरुरी है तभी आपको वृद्धा पेंशन का जो पेमेंट है यह आपके खाते में मिलेगा या आपके एक से अधिक बैंक खाते है तो आपको यह चेक करना चाहिए कि आपके किस बैंक खाते में NPCI चालू है क्योकिं NPCI लिंक अकाउंट में ही पेंशन का पैसा आएगा !

अब आपको कैसे पता करना है कि आपके बैंक अकाउंट में NPCI Active है या नहीं अगर एक्टिव है तो किस बैंक में एक्टिव है सभी जानकारी आप घर बैठे अपने मोबाइल से आसानी से 1 मिनट में चेक कर सकते है ! इस लेख में हम आपको बताएगें कि किस प्रकार आपको NPCI Active Inactive Status Check करना है जानने के लिए आपको इस लेख को अंत तक पढना है !

Vridha Pension DBT Status Kaise Check Kare

वृद्धा पेंशन DBT या NPCI दोनों एक ही है इसको चेक करने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है और वह मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए क्योकिं ओटीपी वेरीफाई कराने के बाद आप स्टेटस को चेक कर सकते है इसके लिए आपको नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो करना है !

How To Check NPCI Status Online 2026

NPCI स्टेटस चेक करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करना है :-

  • सबसे पहले आपको आधार कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !
  • इसके बाद आपको Login के बटन पर क्लिक करना है !
  • आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जायेगा जिसको वेरीफाई कराकर लॉग इन करना है !
  • लॉग इन करने के बाद आपको डैशबोर्ड में Bank Seeding Status का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है !
  • अब आपके सामने स्टेटस खुलकर आ जायेगा Bank Name में आपको बैंक का नाम देखने को मिल जायेगा, Bank Seeding Status में Active लिखा है तो NPCI चालू है यदि Inactive लिखा है तो आपको अपने बैंक में जाकर इसे चालू कराना होगा !
  • इस प्रकार से आप NPCI Status Check कर सकते है !

Important Links

Check DBT Status Online Sarkari Yojana
WhatsAppTelegram

Latest Post :-

Leave a Comment