UP Old Age Pension Update On PFMS – आज वृद्धा पेंशन का पेमेंट अप्रैल मई और जून की पेंशन का पैसा PFMS पोर्टल पर अपलोड किया गया है जो कि Under Processing with agency दिख रहा है 4 जुलाई की वृद्धा पेंशन का पैसा डाला गया है जो एजेंसी के पास पेंडिंग है एजेंसी से पास होने के बैंक यह बैंक खाते में आ जायेगा !

बहुत ही से लाभार्थियों को अप्रैल मई और जून की वृद्धा पेंशन का पैसा मिल चूका है और बहुत से लोगों का बाकि है जिन लाभार्थियों के पेमेंट बंकि है वह PFMS पोर्टल के माध्यम से अपना पेमेंट चेक कर सकते है !
खाते में पैसा कब आएगा ?
जिन लाभार्थियों का पेमेंट कल 4 जुलाई को लगा हुआ है उनका 1-2 दिनों में एजेंसी के माध्यम से Fund Approved होकर बैंक खाते में आ जायेगा !
Check Old Age pension Payment
यदि आप वृद्धा पेंशन का पेमेंट PFMS पोर्टल के माध्यम से चेक करना चाहते है तो आपको नीचे बताये गये प्रोसेस को फॉलो करके बहुत ही आसानी से पेमेंट स्टेटस को चेक कर सकते है !
1- सबसे पहले आपको PFMS Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !
2- फिर आपको DBT Status Tracker के विकल्प पर जाये !
3- Category में Any Other External System के विकल्प को चुने !
4- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सर्च करें !
5- अब आपके सामने पेमेंट स्टेटस खुलकर आ जायेगा !