UP Police Verification Certificate Online Apply 2026 : ऑनलाइन अप्लाई, दस्तावेज़ और पूरी प्रक्रिया जाने

Published on: December 28, 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now
---Advertisement---

UP Police Verification Certificate Online Apply 2026 :- अगर आप यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) बनना चाहते है तो यह अब बहुत ही आसन हो गया है घर बैठे ही मात्र 50 रुपये में ऑनलाइन मोबाइल से आवेदन करके आप खुद से इस प्रमाण पत्र को बनवा सकते है।

यदि आप Police Verification Certificate UP 2026 मोबाइल से कैसे आवेदन करे जानना चाहते है तो यह लेख आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकता है इस लेख में हम आपको चरित्र प्रमाण पत्र मोबाइल से आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया, कैसे डाउनलोड, स्टेटस देखे सभी जानकारी देने वाले है जिससे आप आसानी से अपना चरित्र प्रमाण पत्र बनवा पायेगें।

UP Police Verification Certificate 2026 – Overview

विवरणजानकारी
लेख का नामUP Police Verification Certificate 2026
जारी करने वाला विभागउत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
आवेदन शुल्क₹50
आधिकारिक वेबसाइटhttps://uppolice.gov.in/

UP Police Character Certificate क्या है?

UP Police Character Certificate एक महत्वपूर्ण आधिकारिक प्रमाण-पत्र है, जिसके माध्यम से यह सत्यापित किया जाता है कि संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध किसी भी प्रकार का आपराधिक मामला या पुलिस रिकॉर्ड दर्ज नहीं है। यह प्रमाण-पत्र सरकारी एवं निजी नौकरियों में आवेदन, पासपोर्ट बनवाने, किरायेदार सत्यापन, उच्च शिक्षा, वीज़ा प्रक्रिया सहित कई आवश्यक कार्यों में अनिवार्य रूप से माँगा जाता है। ऑनलाइन सुविधा के कारण अब इसे आसानी से घर बैठे आवेदन कर प्राप्त किया जा सकता है, जिससे समय और परेशानी दोनों की बचत होती है।

चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते समय आपको नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं। संबंधित थाना आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त दस्तावेज भी मांग सकता है—

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • थाना द्वारा माँगा गया कोई अन्य आवश्यक दस्तावेज

Character Certificate Apply Online 2026

यदि आप घर बैठे Police Verification Certificate बनवाना चाहते हैं, तो ये स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के Play Store से ‘UPCOP’ एप्लीकेशन इंस्टॉल करें।
  • अब एप को OPEN करें और “SIGN UP” बटन पर क्लिक करें।
UP Police Verification Certificate 2026
  • इसके बाद आपको अपना नाम (आधार कार्ड के अनुसार), जेंडर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड (उदहारण – Zxcv123@@) डालकर रजिस्टर करें
  • अब आपके नंबर पर OTP आएगा उस OTP को डालकर वेरीफाई करें।
  • अब आप सफलतापूर्वक एप में लॉग इन कर सकते है।
  • इसके बाद आपको लॉग इन कर ‘Services’ सेक्शन में जाकर ‘Character Certificate (Paid Service ₹50)’ पर क्लिक करें।
  • विवरण भरें: * यदि खुद का बना रहे हैं, तो ‘Self’ चुनें।
    • अपने पिता का नाम, उम्र और अपना पूरा पता दर्ज करें।
    • अपने जिले (District) और संबंधित पुलिस स्टेशन (Police Station) का चुनाव करें।
    • बताएं कि आप उस पते पर कितने समय से रह रहे हैं।
    • क्रिमिनल रिकॉर्ड: यदि कोई आपराधिक मामला नहीं है, तो ‘No’ पर टिक रहने दें।
    • फोटो अपलोड: अपनी एक साफ फोटो अपलोड करें और डिक्लेरेशन बॉक्स पर टिक करके सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा। इसके बाद ‘Proceed for Payment’ पर क्लिक करें।
  • अब आपको 50 रुपये का पेमेंट करना है।
  • आपको Application Number मिल जायेगा जिसको नोट कर लेना है।
  • इस प्रकार से आप चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है।

चरित्र प्रमाण पत्र स्टेटस चेक और डाउनलोड

आवेदन करने के बाद यदि आपको चरित्र प्रमाण पत्र का स्टेटस चेक करना है या डाउनलोड करने है तो इसके लिए नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें :-

  • UPCOP एप्लीकेशन ओपन करें और लॉग इन करें।
  • अब आपको ‘Search Your Application Status‘ पर क्लिक करें।
  • Type of Service में आपको Character Certificate को सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको Year वर्ष सेलेक्ट करना जिसमे अपने आवेदन किया है फिर आपको Search के बटन पर क्लिक करना देना है।
  • फिर आपको Click Here More Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपके सामने स्टेटस खुलकर आ जाता है Download Certificate के बटन पर चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के बाद डाउनलोड कर सकते है।

Important Links

UPCOP App DownloadOfficial Website
Home PageSarkari Yojana
WhatsAppTelegram

निष्कर्ष

UP Police Verification Certificate / Character Certificate बनवाना अब पहले से बहुत आसान हो चुका है। इस लेख में बताये गये प्रोसेस से आप आसानी से घर बैठे सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। इसे पासपोर्ट, नौकरी या विदेश यात्रा जैसे कई महत्वपूर्ण कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Latest Post :-

Leave a Comment