UP Scholarship Status 2025-26: अभी चेक करें यूपी छात्रवृत्ति स्टेटस, डायरेक्ट लिंक एक्टिव

Published on: December 24, 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now
---Advertisement---

UP Scholarship Status 2025-26 :- अगर आपने यूपी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर दिया है, तो अब अपने आवेदन की स्थिति जरूर जांच लें। यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के लिए ऑनलाइन लिंक एक्टिव कर दी गई है। सभी कक्षाओं के फ्रेश और रिन्यूअल छात्र अपने स्कॉलरशिप स्टेटस की जांच कर सकते हैं।

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कई छात्रों के बैंक खातों में यूपी स्कॉलरशिप की राशि जमा हो चुकी है। वहीं पोस्ट मैट्रिक (इंटर के अलावा) जैसे BA, BSc, BCom, MA, MSc, MCom तथा अन्य ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिग्री और डिप्लोमा कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को भी अपने आवेदन और भुगतान की स्थिति जानने के लिए यहां से स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करना चाहिए।

Up Scholarship Status 2025-26 Overview

विवरणजानकारी
Article TypeUp Scholarship Status 2025-26
Scholarship Nameछात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली
Students CategoryPrematric, Postmatric, Postmatric Other Than Inter, Other State
Status Check ModeOTR Number, Registration Number & Password
Last Date20 December 2025
Payment Date24 January 2026
DepartmentSocial Welfare Department
Official Websitehttps://scholarship.up.gov.in

How to Check UP Scholarship Status 2025-26

यूपी स्कालरशिप का स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास वन टाइम रजिस्ट्रेशन नंबर (OTR), रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड होना चाहिए, यदि पासवर्ड नहीं पता है तो फॉरगेट भी कर सकते है यह सभी जानकारी को दर्ज कर आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल के माध्यम से UP Scholarship Status Check Online कर सकते है जिसकी प्रक्रिया नीचे स्टेप by स्टेप बताई गयी है।

UP Scholarship Payment Kaise Check Kare ?

UP Scholarship की राशि खाते में आने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचना प्राप्त होती है। इसके साथ ही आप अपने बैंक अकाउंट नंबर की मदद से PFMS पोर्टल पर भी भुगतान की स्थिति चेक कर सकते हैं। यूपी स्कॉलरशिप करंट स्टेटस के जरिए यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि आपकी छात्रवृत्ति का भुगतान हुआ है या नहीं।

How To Check UP Scholarship Status 2025-26?

यदि आप स्कालरशिप का पेमेंट स्टेटस चेक करना चाहते है तो नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो करके आसानी से खुद से मोबाइल के माध्यम से चेक कर सकते है :-

  • सबसे पहले आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
UP Scholarship Status 2025-26
  • होम पेज के Menu बार में दिए गए Student विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अपनी स्थिति के अनुसार Fresh Login या Renewal Login विकल्प चुनें।
  • इसके बाद अपनी कक्षा के अनुसार संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज पर OTR नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें।
  • लॉगिन होने के बाद नए पेज में “Current Status” विकल्प को चुनें।
  • अब आपके सामने UP Scholarship Status 2025-26 दिखाई देगा।
  • इस प्रकार से आप आसानी से स्टेटस चेक कर सकते है।

Important Links

Prematric StudentsFresh | Renewal
Postmetric StudentsFresh | Renewal
Postmetric Other Than Inter StudentsFresh Renewal
Postmetric Other State StudentsFresh Renewal
Official WebsiteSarkari Yojana
Follow Us OnWhatsApp | Telegram

Latest Post :-

Leave a Comment